भटनी-औड़िहार रेलखंड में दोहरीकरण कार्य से ट्रेनों के समय में बदलाव और निरस्तीकरण

0

बेल्थरारोड। भटनी-औड़िहार रेलखंड के किड़ीहरापुर-बेल्थरा रोड सेक्शन के मध्य दोहरीकरण के तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव और निरस्तीकरण किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार की जानकारी

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निम्नलिखित ट्रेनें इस कार्य के दौरान प्रभावित होंगी:

21 से 27 जून तक:

15130 वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

15129 गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।

01747 भटनी-वाराणसी अनारक्षित ट्रेन निरस्त रहेगी।

26 एवं 27 जून को:

15104 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

21, 22, 25, 26 व 27 जून को:

14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलेगी।

26 जून को:

14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

15049 कोलकाता एक्सप्रेस छपरा-भटनी के रास्ते चलेगी।

19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी-मऊ के स्थान पर फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन

शॉर्ट टर्मिनेशन के चलते, निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित होंगी:

25 व 26 जून को 15008 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी, और गोरखपुर और वाराणसी के बीच ट्रेन सेवा निरस्त रहेगी।

इस अवधि के दौरान यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद है। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के समय और मार्ग की जांच कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *