बिजली चोरी पर होगी कार्रवाई

0

जिले में लो-वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या के निस्तारण की तैयारी में बिजली विभागबलिया। भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है। बिजली की लाइनें भी ओवरलोड हैं। आए दिन कहीं न कहीं फॉल्ट आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए विद्युत निगम ने हाईलाइन लॉस वाले करीब 33 फीडर चिह्नित किए हैं।इन फीडरों से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की संभावना है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए महकमा अभियान चलाने जा रहा है। उधर, अब तक चोरी छिपे एसी चलाने और कनेक्शन से अधिक बिजली का उपभोग करने पर 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए हाई लाइन लॉस वाले 33 फीडर चिह्नित किए गए हैं।

इन फीडरों से संबंधित इलाकों में मंगलवार से कार्रवाई तेज की जाएगी। जो भी बिजली चोरी, विधा के विपरीत या लोड से अधिक बिजली प्रयोग करता मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी। अब तक बिजली चोरी के मामले में 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं। नरेंद्र प्रकाश, एक्सईएन, विद्युत वितरण खंड द्वितीय।इसके अलावा मंगलवार से चिह्नित इलाकों में छापा मारा जाएगा।जिले में बिजली के करीब 3.58 लाख कनेक्शन धारक हैं। 11 सब डिविजन के 11 केवी वाले 50 फीडरों से इन्हें विजली की आपूर्ति की जाती है। जिले में बड़े पैमाने पर लोग बिजली चोरी भी कर रहे हैं।

इससे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिगड़ गई है।विभाग को जहां ज्यादा नुकसान हो रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को भी लो वोल्टेज, कटौती आदि दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए पॉवर कारपोरेशन ने सबसे अधिक घाटे वाले 33 फीडरों को चिह्नित कर हाई लाइन लॉस की सूची में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *