मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर प्रदेश और देश भर के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 01 जुलाई को महान चिकित्सक, प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी एवं राजनेता डॉ. बीसी रॉय की जयंती एवं पुण्य तिथि पूरे देश में ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका को जानकर स्वास्थ्य व्यवस्था में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कोरोना महामारी के समय चिकित्सकों के साहस और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिकित्सक अपने कर्तव्यों में समर्पित रहकर समाज में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की कि वह चिकित्सकों के समर्थन और सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे अपनी सेवाओं के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाएं।
मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ #राष्ट्रीयचिकित्सकदिवस #डॉबीसीरॉय #कोरोनामहामारी #स्वास्थ्यव्यवस्था #समाजसेवा #चिकित्सक