हल्की बारिश में धंस गई पाइपलाइन वाली सड़क, विभाग मौन
बलिया: बेल्थरा रोड के बहुता चक उपाध्याय गाँव की सड़क हल्की बूँदाबाँदी में ही धंस गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जल जीवन मिशन के तहत इस गाँव में पाइपलाइन बिछाने का काम जिस कार्यदायी संस्था को सौंपा गया था, उसने काम में भारी अनियमितता बरती, जिससे पूरे गाँव की सड़कों का बुरा हाल हो गया।
पाइपलाइन बिछाने के बाद कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी थी कि वह सड़कों की मरम्मत करे और टूटी ईंटों की जगह नई ईंटें लगाए। लेकिन संस्था ने केवल खानापूर्ति करते हुए पाइपलाइन बिछाने के बाद मिट्टी पाट दी और चली गई। इस लापरवाही के कारण गाँव की सभी सड़कें खराब हो गईं और हल्की बारिश में ही धंस गईं।
इस मामले की शिकायत विभाग के पोर्टल पर की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।
#ballia #up