बिहार भेजी जा रही 112 बोरी यूरिया जब्त, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

0

सहकारी समिति पर छापेमारी, गोदाम सील

बलिया। बिहार भेजे जाने की गुप्त सूचना पर प्रशासन ने बेरुआरबारी की एक सहकारी समिति पर छापा मारा और 112 बोरी यूरिया जब्त कर ली। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार (बांसडीह) निखिल शुक्ला, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार चतुर्वेदी और सुभाष चंद्र पांडे की टीम ने शनिवार देर शाम पुलिस चौकी के पास स्थित बी-पैक्स सहकारी समिति (बेरुआरबारी) पर कार्रवाई की। इस दौरान गोदाम को सील कर दिया गया और खाद से लदी पिकअप जब्त कर ली गई।

खाद के लिए किसान भटकते रहे, धांधली की आशंका

रबी की फसल के दौरान किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रही थी, जिससे वे परेशान थे। सूचना के अनुसार, समिति की ओर से खाद को अवैध रूप से बिहार भेजा जा रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

छापेमारी के दौरान जब्त यूरिया और दस्तावेज

तहसीलदार निखिल शुक्ला और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने यूरिया से भरी पिकअप जब्त कर गोदाम को सील कर दिया। तहसीलदार ने प्रभारी निरीक्षक (सुखपुरा) को भी बुलाया और एआर (सहकारिता) बृजेश पाठक को सूचित किया।

समिति के स्टॉक और रजिस्टर की जांच

जांच टीम ने समिति के स्टॉक, वितरण रजिस्टर और बायोमेट्रिक मशीन की भी जांच की। सभी दस्तावेज जब्त कर कार्यालय को सील कर दिया गया। खाद से भरी पिकअप को पुलिस को सौंप दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।

समिति सचिव की सफाई

समिति के सचिव गोरख यादव ने सफाई देते हुए कहा कि जब्त यूरिया करम्मर के एक किसान का है। हालांकि तहसीलदार ने इस पर संदेह जताते हुए कहा कि किसान को अगर खाद की जरूरत होती, तो वह दिन में ही ले जाता, रात में ले जाने की कोशिश संदिग्ध है। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सहकारी समितियों में हलचल मच गई है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

source- hindustan news paper

image – काल्पनिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *