सात दिन में डेंगू के 12 मरीज मिले: बलिया
बलिया। बरसात के मौसम के शुरू होते ही संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच, एक सप्ताह में डेंगू के 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मच्छर जनित और संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक जुलाई से संचारी रोग अभियान और 15 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू किया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक कर रही है। हालांकि, जिला मलेरिया विभाग की टीम 67 संवेदनशील इलाकों में दवा छिड़काव का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर छिड़काव की स्थिति सुधार नहीं हो रही है। शहर और गांवों में जलभराव और नालियों के जाम होने के कारण मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मौसम में बदलाव के चलते वायरल बीमारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। जिला अस्पतालों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल के फिजीशियन की ओपीडी में प्रतिदिन 450 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से 40 फीसदी मरीज वायरल बुखार, मलेरिया और डेंगू के लक्षणों से पीड़ित हैं।
Source and data amar ujala
#ballia #BalliaNews #news #बलिया