बलिया में 10 अस्पतालों में 18 डॉक्टर और 66 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश
बलिया। एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम प्रवीण कुमार ने दस सरकारी अस्पतालों में 18 डॉक्टर और 66 कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ को दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा में चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेश कुमार समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। केवल लैब टेक्नीशियन फहीजुर्रहमान अंसारी ही ड्यूटी पर मौजूद थे। न्यू पीएचसी सागरपाली में तैनात 9 में से 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
सीएचसी बांसडीह में डॉ. प्रणय कुणाल, डॉ. यशवी सिंह, डॉ. प्रियदर्शन सिंह, और डॉ. बीरबहादुर सिंह समेत 18 कर्मचारी अनुपस्थित थे। पीएचसी मुरलीछपरा में बीएचडब्लू अजय कुमार रावत, चीफ फार्मासिस्ट मनोहर प्रसाद, और चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रेमशंकर यादव भी ड्यूटी से गायब मिले।
पीएचसी बेरुआरबारी में चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, डॉ. पीडी शुक्ला, और डॉ. रामायण यादव समेत 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सीएचसी सोनबरसा में डॉ. जया, सीएचसी खेजुरी में डॉ. प्रशांत, और डॉ. एएन शर्मा अनुपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में डॉ. चंदन सिंह और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरासो में चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश पांडेय समेत 10 कर्मी अनुपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाडीह पर चिकित्साधिकारी डा. रामाशीष, फार्मासिस्ट महेंद्र पाल सिंह, एलटी मनीष कुमार यादव, एएनएम संगीता, धर्मेंद्र सिंह, और अजीत पांडेय भी ड्यूटी समय से अनुपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के प्रयास
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों और नवीन पीएचसी में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने निर्णय लिया है कि फार्मासिस्ट और वार्डबॉय मरीजों का इलाज नहीं करेंगे और प्रत्येक पीएचसी व नवीन पीएचसी पर एक-एक डॉक्टर तैनात किया जाएगा।
जिले में 212 डॉक्टरों के सापेक्ष केवल 112 डॉक्टर तैनात हैं। स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक और होम्योपैथी डॉक्टरों की भी तैनाती की योजना बनाई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और नवीन पीएचसी पर डॉक्टर नहीं थे, वहां डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी और जल्द ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
Source amar ujala
#ballia #ballianews