खंभे में करंट से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने की करंट की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
मनियर। थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में सोमवार की सुबह विद्युत खंभे में करंट उतरने से किशोर की मौत हो गई। मनियर-सिकंदरपुर मार्ग पर विद्युत खंभे के पास ग्राम पंचायत की कुर्सी रखी गई थी। पिलुई निवासी मोहम्मद यासीन खान (17) उस पर बैठने जा रहा था, जब करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक की झुलसने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इससे पूर्व भी बिजली विभाग के अधिकारियों और क्षेत्रीय लाइनमैन से करंट की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह घटना उन शिकायतों की अनदेखी का नतीजा है।
पोल की चपेट में आने से महिला की मौत
बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदेवा अंतर्गत मिश्र गिरी के मठिया निवासी हीरामुनी देवी (45) की भी सोमवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई। हीरामुनी देवी उपले बना रही थी, जबकि पास में ही बिजली का खंभा था। पोल में करंट आने से वह झुलस गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बैरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह ने कहा कि पिलुई में एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों को समस्या की गंभीरता का एहसास हुआ है और सुधार के प्रयास किए जाएंगे।
Source and data amar ujala
#ballia #BalliaNews #news #बलिया