तीन अस्पतालों में अनुपस्थित मिले 21 डॉक्टर और कर्मचारी
मंगलवार को एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार ने तहसील क्षेत्र के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 26 में से 21 डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
एसडीएम सुबह साढ़े नौ बजे सीएचसी खेजुरी पहुंचे। वहाँ केवल अधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार, फार्मासिस्ट यशराज सिंह, एनएमए राजेश राय, वार्ड ब्वाय सुनीता और स्वीपर घुरल राम ही उपस्थित मिले। आरबीएसके डॉ. प्रशांत कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ. अमरनाथ शर्मा, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन और अन्य वार्ड ब्वाय अनुपस्थित थे।
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने अधीक्षक रवि कुमार से संवाद किया और फार्मासिस्ट से दवा स्टॉक व उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां 18 स्थाई और 8 संविदा चिकित्सक/कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें से केवल पांच लोग ही उपस्थित थे। मरीजों ने शिकायत की कि अधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार और कुछ अन्य कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी नियमित ड्यूटी पर नहीं आता है।
निरीक्षण के दौरान पीएचसी बाघुड़ी में एक चिकित्सक और अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जबकि पीएचसी नवानगर में तैनात चिकित्सक उपस्थित थे। एसडीएम रवि कुमार ने अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर, इनडोर, आउटडोर, प्रसव कक्ष और स्टोर रूम समेत विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
#ballia #BalliaNews #news