बाइक और रोडवेज बस की टक्कर में तीन युवकों की मौत

0

बलिया । नगरा-गड़वार मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा बछईपुर बड़वान चट्टी के पास हुआ जब एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। तीन युवक, जो नगरा से गड़वार की तरफ जा रहे थे, बस की चपेट में आ गए। गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव निवासी ओमबाबू (32), रत्नेश (30), और अजेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा इसारी सलेमपुर निवासी लालमुनि (65) और सोनू (22) भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।

सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान ओमबाबू, रत्नेश और अजेश की मौत हो गई। लालमुनि और सोनू का इलाज जारी है।

इस हादसे के बाद नराव गांव में मातम पसरा हुआ है। तीनों मृतक अविवाहित थे और उनके परिवारों में शोक का माहौल है।

छात्रा कोचिंग से लौटते समय घायल

बेल्थरारोड – बुधवार की सुबह कोचिंग से लौट रही रीतू प्रजापति (17) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति की पुत्री रीतू साइकिल से घर लौट रही थी जब कुशाभांड गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घायल छात्रा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया।

सड़क हादसों की बढ़ती संख्या

1 जुलाई से अब तक जिले में 20 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 12 लोगों की जान चली गई। इनमें से अधिकांश घटनाओं में बाइक सवार लोग शामिल थे।

Source – amarujala

#BalliaNews #ballia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *