बलिया: रिश्वत मांगने के आरोपी जेई और एसआई निलंबित
बलिया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली चोरी के मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में जिले में तैनात अवर अभियंता विजिलेंस गोपीचंद गुप्ता और उपनिरीक्षक प्रभारी प्रवर्तन दल अमित यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही तत्कालीन मुख्य आरक्षी राजकुमार (वर्तमान में फिरोजाबाद जिले में तैनात) के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को दिए हैं।
विवेक कुमार चौहान और अंकित कुमार यादव, ग्राम व पोस्ट चंद्रवार, बलिया के निवासियों ने आरोप लगाया था कि बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज न करने के लिए पैसे मांगे गए थे। इस मामले में पैसे मांगने का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
रविवार को हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में मंत्री ने अवर अभियंता और विजिलेंस प्रभारी को तत्काल निलंबित करने और तत्कालीन मुख्य आरक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
Source and data amar ujala