पेपर लीक कराने वालों से निपटने को बनेगा कानून
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सॉल्वर गैंग पर भी कसेंगे नकेल
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा पेपर लीक करने और सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए नए कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त कानूनी ढांचा तैयार करने का आदेश दिया ताकि ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जा सके।
मुख्यमंत्री ने पेपर सेट करने से लेकर ओएमआर सीट स्कैनिंग और परिणाम तैयार करने के लिए अन्य राज्यों से उम्मीदवारों की मदद लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।
शनिवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने विभिन्न विभागों के प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि परीक्षा प्रणाली में किसी भी प्रकार की धांधली न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।