बिहार के शिक्षा विभाग में चर्चा में रहे के के पाठक का हुआ स्थानांतरण
अब केके पाठक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
केके पाठक ने शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण सुधार किए थे। उन्हें अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए केके पाठक को शिक्षा विभाग की जगह पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है। साथ ही, उन्हें बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
बिहार के प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी के के पाठक की छुट्टी पर जाने के बाद इस बारे में आशंका थी कि उन्हें शिक्षा विभाग से ट्रांसफर किया जाएगा। इस संबंध में लोग कह रहे हैं कि सरकार ने केके पाठक पर कार्रवाई करते हुए उनका विभाग बदल दिया है, लेकिन जो भी हो, उन्हें अब एक बड़े विभाग की कमान सौंपी गई है।
केके पाठक वर्तमान में छुट्टी पर हैं, और उनकी जगह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।