बेल्थरारोड में बनेगा 132 केवी का नया ट्रांसमिशन

0

 

ट्रांसमिशन से जुड़ेंगे छह सब स्टेशन, डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा लाभ, करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

बलिया। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPTCL) बिजली समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हाल ही में रसड़ा में 400 केवी और बलिया में 132 केवी समेत चार ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण कराया गया है। अब सीयर तहसील में 132 केवी का ट्रांसमिशन बनेगा।

 

बेल्थरारोड के बनकारा सैयद बुखारा गांव में सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभागीय अभियंताओं से सर्वे कराने के बाद जमीन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हस्तांतरण के लिए फाइल जिलाधिकारी को भेज दी है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

 

बेल्थरारोड, सियर तहसील के बनकारा सैयद बुखारा गांव में 132 केवी क्षमता के ट्रांसमिशन के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। नए ट्रांसमिशन के निर्माण के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दोष मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। आने वाले दिनों में लोड बढ़ने के बावजूद कोई दिक्कत नहीं होगी।

 

अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि इस परियोजना पर करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। प्रस्तावित ट्रांसमिशन इकाई में दो हैवी ट्रांसफार्मर लगेंगे, जिनमें एक 40 और दूसरा 63 एमबी क्षमता का होगा। ट्रांसमिशन को रसड़ा की 400 केवी ट्रांसमिशन इकाई और कसारा ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

 

इस परियोजना के पूरा होने के बाद तहसील क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें फाल्ट मुक्त विद्युत आपूर्ति मिलने में मदद मिलेगी, क्योंकि यहां 33 केवी क्षमता के छह उपकेंद्र बेल्थरा रोड ग्रामीण व शहरी, तुर्तीपार, हल्दीरामपुर, माल्दा व गोरा मदनपुर उपकेंद्र हैं। इन्हें हल्दीराम उपकेंद्र से जोड़ा जाएगा। हल्दीराम उपकेंद्र के जुड़ने से किसानों को नहर के जरिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। ये सभी उपकेंद्र सिकंदरपुर ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। 20 किलोमीटर लंबी लाइनों का जाल होने के कारण आए दिन टूटे तारों व ओवरलोड लाइनों के कारण लो वोल्टेज की समस्या रहती है। यहां अक्सर फाल्ट होते रहते हैं। लंबे समय से जनता एक और ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाने की मांग कर रही है। अब जमीन मिलने के बाद निर्माण की उम्मीद जगी है।

बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन होगा:

 

जयप्रकाशनगर। भाजपा ब्लॉक मुरली छपरा मंडल के उपाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह झलन ने बिजली विभाग की लापरवाही से क्षुब्ध होकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार ने कई करोड़ का टेंडर किसी कंपनी को इसलिए नहीं दिया है क्योंकि अगर बारिश या तूफान आ गया तो बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि जब बिजली आपूर्ति कट जाती है तो कर्मचारियों के फोन बंद हो जाते हैं। उपजिलाधिकारी बैरिया का फोन बंद हो गया है।

#ballia #uppcl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *