आगरा में ड्यूटी पर तैनात बलिया निवासी अग्निवीर (एयरफोर्स) जवान की मौत
आगरा: ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर (एयरफोर्स) जवान की मौत हो गई। जवान की पहचान बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर-पचरूखिया निवासी मनजी चौधरी के पुत्र श्रीकांत चौधरी (22) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में घर में कोहराम मच गया। श्रीकांत कुछ दिन पहले छुट्टी खत्म करके वापस ड्यूटी पर गया था। पुलिस ने परिजन को सूचना दी कि आपके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम होगा।
परिजन ने बताया कि श्रीकांत चौधरी दिसम्बर 2022 में अग्निवीर (एयरफोर्स) में भर्ती हुआ था। छह महीने पहले उसकी पोस्टिंग आगरा, अजीतनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हुई थी। श्रीकांत बीते तीन जून को छुट्टी लेकर घर आया था और 13 जून को पुनः ड्यूटी पर गया था।
बुधवार रात फोन पर मौत की सूचना मिली
श्रीकांत संत्री की ड्यूटी में लगा हुआ था। इस दौरान मंगलवार की रात करीब एक बजे श्रीकांत की मौत हो गई। बुधवार की सुबह मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एयरफोर्स आगरा से किसी अधिकारी ने फोन कर कहा कि जब तक घर का कोई सदस्य नहीं आएगा तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा।
उधर, श्रीकांत के बड़े भाई सिद्धांत पटेल, जो चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं, अपने अनुज की मौत की सूचना मिलते ही आगरा के लिए निकल पड़े हैं। पिता मनजी पटेल कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अग्निवीर जवान श्रीकांत की मौत की सूचना मिलने के बाद मां रानी देवी, बहनें शिखा व संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस दुखद घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और परिजन जवान की अंतिम विदाई की तैयारी में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
हमारी संवेदनाएं श्रीकांत चौधरी के परिवार के साथ हैं और हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।