एटीएम फ्रॉड में पुलिस ने बिहार के दो युवकों को किया गिरफ्तार
बलिया: नगर कोतवाली पुलिस ने बलिया शहर में एटीएम मशीनों में काला टेप लगाकर पैसा फंसाने और बाद में उसे निकालने वाले दो बिहारी निवासी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन गिरफ्तारियों के साथ बिहार नंबर की गाड़ी, 20 काली प्लास्टिक की पट्टियां, एक चाकू, 20,500 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
नगर कोतवाली के एसआई हितेश कुमार और गिरिराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चित्तू पांडेय चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार ये दो बदमाश एटीएम मशीनों में पैसा फंसाने की विधि का प्रयोग कर रहे थे। बदमाशों की पहचान छोटू कुमार यादव (निवासी चक्की बिशेश्वर डेरा, थाना ब्रह्मपुर, बक्सर-बिहार) और सुदामा यादव (निवासी रावल डेरा, थाना कृष्णा ब्रह्म, बक्सर-बिहार) के रूप में हुई है।
बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एटीएम मशीनों में काली प्लास्टिक की पट्टियां लगाई थीं ताकि जब लोग अपना पैसा निकालने जाते, तो वह पैसा उनके अवैध तरीके से उनके पास आ जाता।
पुलिस ने इन दो बदमाशों को पकड़ा और मामले में गहराई से जांच शुरू कर दी है। इन दोनों की पूरी साजिश की जांच के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है और उनके दोनों बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
SOURCE- हिंदुस्तान समाचार पत्र
#बलिया #ballia #ballianews #news