भगवान जगन्नाथ आज ठाकुरबाड़ी से रथ पर सवार होंगे
बलिया। शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 जुलाई, रविवार को दोपहर 2 बजे बालेश्वर मंदिर मार्ग स्थित ठाकुरबाड़ी से निकाली जाएगी। यह यात्रा परंपरागत मार्गों से होकर गुजरेगी, जिसमें प्राचीन रथ पर भगवान जगन्नाथ और सुभद्रा की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। भक्तजन वाद्य यंत्रों के साथ जयकारे लगाते हुए रथ को खींचते हुए पूरे शहर का भ्रमण कराएंगे।
आयोजकों के अनुसार, रथयात्रा मंदिर से एलआईसी रोड होते हुए मालगोदाम पहुंचेगी। वहां से यह यात्रा स्टेशन, गुदरी बाजार, लोहा पट्टी, चौक, और सिनेमा रोड होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर पर समाप्त होगी। इस वर्ष पहली बार इस्कॉन की ओर से भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो दोपहर 1 बजे रामपुर शिव मंदिर से निकलेगी।
रथयात्रा के दौरान भक्तजन भगवान जगन्नाथ की भव्य झांकी का दर्शन करेंगे और पूरे उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होंगे। शहर में इस धार्मिक आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Source and data – हिंदुस्तान समाचार पत्र
#ballia #ballianews #news #newsupdate