दुबई में बारह दिन से फंसा युवक किसी तरह घर लौटा

0

सिकंदरपुर। करीब 12 दिन से दुबई में फंसे पीड़ित युवक शहजादे खां ने घर लौटने के बाद एजेंट शेख शब्बीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मऊ जिले के भीतरी नगर पंचायत फैज नगर (वार्ड नंबर नौ) निवासी शहजादे खां ने पुलिस को तहरीर दी कि बसारीखपुर निवासी शेख शब्बीर ने उसे सिकंदरपुर बुलाया और काम के लिए दुबई भेजने की बात कही। शेख शब्बीर ने उससे दस हजार रुपये और पासपोर्ट की फोटो कॉपी ले ली। इसके बाद फोन पर बातचीत होती रही और शब्बीर ने एक लाख नौ हजार रुपये किश्तों में ऑनलाइन ले लिए। शेख शब्बीर ने बदले में लखनऊ से दिल्ली और वहां से दुबई का हवाई टिकट दिया। हालांकि टिकट चेक करने पर पता चला कि वह “नो शो” है। इसके बाद शब्बीर ने दूसरा टिकट दिया, जिस पर वह 1 जून को दुबई पहुंच गया।

दुबई पहुंचने पर शेख शब्बीर ने आयशा नाम की महिला से बात की और बताया कि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट पहुंचकर शहजादे को ले जाएगा। शहजादे ने 14 घंटे तक इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया। मजबूरन वह वहां अपने एक रिश्तेदार के पास चला गया और वहां करीब 12 दिन रहा। इस दौरान शब्बीर फोन पर झूठा आश्वासन देता रहा। किसी तरह 24 जून को शहजादे घर लौटने में सफल रहा।

शहजादे के घर लौटने के बाद, शब्बीर के दोनों बेटों ने, जिन्होंने अपने भाई को बसारीखपुर रुपये वापस करने के लिए भेजा था, गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने शहजादे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Source and data – हिंदुस्तान समाचार पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *