बलिया रोडवेज में बस चालकों का अभाव: यात्रियों को परेशानी
बलिया। चालक की कमी के चलते बलिया में रोडवेज बस सेवा का संचालन बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक बसों का संचालन बंद होने से लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जयप्रकाश नगर (सिताबदियारा) से दो वर्ष पूर्व शुरू की गई रोडवेज बस सेवा को परिवहन निगम ने अचानक बंद कर दिया है। इसके अलावा, बिहार की ओर से सिताबदियारा से छपरा होते हुए पटना के लिए भी बस सेवा उपलब्ध थी, जो खराब मौसम के कारण दो दिनों से सिताबदियारा में खड़ी है।
दो बसों का संचालन बंद, लोगों की समस्या बढ़ी
एक साथ दो बसों का संचालन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष पूर्व सीएम के आदेश पर निगम ने जयप्रकाश नगर से बस सेवा का संचालन शुरू किया था। जिले के पूर्वी छोर पर स्थित दलजीत टोला जयप्रकाश नगर निवासी राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पिछले वर्ष 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेपी की धरती पर आमंत्रित किया था। इस दौरान उन्होंने वाराणसी और कानपुर के लिए दो बसों का संचालन शुरू कराया था, ताकि वहां के लोगों का आवागमन सुगम हो सके।
चुनाव के बाद से बंद बस सेवा
बलिया डिपो ने लोकसभा चुनाव के समय से ही दोनों बसों का संचालन बंद कर दिया है, जबकि बलिया सदर सीट से जीते दयाशंकर सिंह यूपी सरकार में परिवहन मंत्री हैं। चालक ने बताया कि जो बस दी गई है, वह काफी पुरानी है और उसमें कई तरह की खामियां हैं।
बलिया डिपो के एआरएम अजय कुमार का कहना है कि चालक की कमी के कारण फिलहाल शाम को बस नहीं चल रही है, जबकि सुबह की बस चल रही है। चालक मिलते ही शाम की बस का भी संचालन किया जाएगा।
Source- social media