टिप्पणी से नाराज होकर युवक की पिटाई और फायरिंग
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव में सोमवार को एक युवक पर महाकाल ग्रुप के कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने पहले युवक की पिटाई की और फिर फायरिंग कर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कारो गांव में कुछ मनबढ़ युवक सोशल मीडिया पर महाकाल ग्रुप चलाते हैं। ग्रुप की एक पोस्ट पर कन्हैया के बेटे चुलबुल ने टिप्पणी कर दी थी, जिससे पहले भी विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों ने उस समय झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को सावन के दौरान कारो मंदिर में पूजा-अर्चना के बीच महाकाल ग्रुप के बबलू के नेतृत्व में तीन-चार युवकों ने चुलबुल पर हमला कर दिया। जब कुछ युवकों ने विरोध किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
चुलबुल ने डायल-112 को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी अपनी टीम के साथ कारो मंदिर पर ड्यूटी पर तैनात हो गए। महाकाल ग्रुप के युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
सूचना देने वाले को पुलिस देगी इनाम
पुलिस ने घोषणा की है कि अगर आपके गांव या क्षेत्र में मनबढ़ किस्म के युवक सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर किसी के साथ मारपीट या आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो आप पुलिस को फोन करें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखेगी और मनबढ़ युवकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि नई उम्र के मनबढ़ किस्म के लड़के व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाकर हिंसा कर रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। घायल चुलबुल ने बताया कि फेसबुक पर टिप्पणी करने पर उसे पीटा गया। चुलबुल से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने गोली का खोखा भी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। इस संबंध में प्रशांत चौधरी ने बताया कि दो युवकों के बीच पुराने विवाद के कारण झगड़ा हुआ था। गोली चलाना गलत है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
source and data amar ujala
#ballia #BallianNews #बलिया #socialmedia