स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ इकाई का चुनाव अवैध: बलिया

0

#बलिया। नगर पालिका का एकमात्र कर्मचारी संगठन इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। 24 जुलाई को हुए चुनाव के संबंध में संगठन के प्रांतीय महामंत्री चंद्रशेखर ने 29 जुलाई को मंडलायुक्त आजमगढ़, जिलाधिकारी, एसपी, ईओ, और नपा चेयरमैन को ई-मेल से पत्र लिखकर इसे अवैध व नियम विरुद्ध बताया है।

चंद्रशेखर का बयान

चंद्रशेखर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर पालिका परिषद बलिया में कार्यरत भारतभूषण मिश्रा और कुछ कर्मचारियों ने 24 जुलाई को स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले अवैध चुनाव कराया है। उन्होंने कहा, “उक्त कर्मचारियों द्वारा कराया गया तथाकथित चुनाव पूर्णतया अवैध व महासंघ के विरुद्ध है।”

चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह

उत्तर प्रदेश स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव 24 जुलाई को हुआ था और उनका शपथ ग्रहण समारोह 27 जुलाई को नगर पालिका परिषद कार्यालय में हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर भारत भूषण मिश्र, महामंत्री पद पर निजामुद्दीन, उपमंत्री वरिष्ठ पद पर टिंकू, उपमंत्री कनिष्ठ पद पर राजेश राम, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पद पर किशुन राव, उपाध्यक्ष कनिष्ठ पद पर भीम रावत, कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण राघव मिश्र, संगठन मंत्री पद पर संजय सिंह, पत्राचार मंत्री पद पर रंजीत राव व प्रमोद सिंह ने शपथ ली।

भारत भूषण मिश्रा का प्रतिवाद

नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारत भूषण मिश्रा ने कहा, “नगर पालिका कर्मचारी संगठन का चुनाव स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले हुआ है। ऐसे में किसी अन्य संगठन के प्रांतीय महामंत्री द्वारा चुनाव को अवैध घोषित करना अवैधानिक कृत्य है। संगठन के शीर्ष पदाधिकारी इसके खिलाफ उचित फोरम पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसकी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी गई है।”

Source – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *