बलिया: जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं सुनी, राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश
बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को बैरिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कई मामलों का मौके पर निस्तारण कराया, जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के दौरान, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश एसडीएम सुनील कुमार को दिया। इसके अलावा, एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट के आदेशों के बाद भी खतौनी पर आदेश न चढ़ने के मामलों पर जिलाधिकारी ने गहरी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आदेशों को एक हफ्ते के अंदर खतौनी पर चढ़ाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने भूमि से संबंधित मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाकर जांच करें और शिकायतकर्ता को भी बुलाएं। साथ ही, मौके की फोटो जरूर लें। पत्थरनसब से संबंधित प्रकरण और बेदखली के आदेशों के लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और ऐसे मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करने का आदेश दिया। पैमाइस के मामलों में विलंब पर भी उन्होंने सख्त कार्रवाई की बात कही।
पेंशन और राशन जैसी जनहित की समस्याओं पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन शिकायतों का समय पर निस्तारण सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामलों में, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनता की शिकायतें सुनीं और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
source- tweet and social media