सीडीओ का रसोइया सूदखोरों के चंगुल में फंसा, फंदे से लटका मिला

0

बलिया: सदर कोतवाली के टीडी कॉलेज के सामने कृषि रक्षा इकाई भवन में बुधवार की रात सीडीओ के रसोइया का शव जनेऊ व रस्सी के फंदे से लटकता मिला। घटना की खबर गुरुवार को प्रकाश में आई। सूचना पर सीओ गौरव कुमार व कोतवाल संजय सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। रसोइया के बेटे अंकित शर्मा ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पूना राम का परिचय

पूना राम शर्मा नंदनगर, कपिलवस्तु, नेपाल के निवासी थे। वे विकास भवन स्थित पीडी कार्यालय में पत्रवाहक के पद पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और सीडीओ आवास पर खाना बनाने का काम करते थे। बुधवार को वह आयुर्वेदिक कालोनी स्थित आवास से सीडीओ आवास पर ड्यूटी पर गए थे। देर रात ड्यूटी से वापस न लौटने पर बेटे अंकित शर्मा ने दोस्तों के साथ उनकी तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। सुबह कालोनी के लोगों ने कृषि रक्षा इकाई भवन में पूना राम का शव देखा।

बेटे का आरोप

पूना राम शर्मा के बेटे अंकित शर्मा ने दो सूदखोरों पर कर्ज का पैसा देकर और पैसा ऐंठने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सूदखोर डेढ़ लाख रुपये ब्याज जोड़कर नौ लाख रुपये मांग रहे थे। पिता को धमकाकर कई चेकों पर जबरन हस्ताक्षर ले लिए गए थे और वेतन आने पर पैसे निकाल लेते थे। पिता काफी समय से घर पैसा नहीं भेजते थे। अंकित ने बताया कि वह साहूकारों से पैसे वापस करने आया था और उनके पिता ने जीपीएफ से 15 लाख रुपये निकालने के लिए आवेदन किया था। साहूकारों ने पिता को बैंक से 15 लाख रुपये का लोन दिलवाया और पैसे निकाल लिए।

पुलिस की जांच

सीओ गौरव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। अंकित ने आरोप लगाया कि एक साहूकार होमगार्ड का बेटा है और दूसरा सूदखोर बंदूक कारोबारी है। पूना राम 1991 से विकास भवन में पत्रवाहक के पद पर नियुक्त थे। उनकी पत्नी सावित्री देवी नेपाल के एक गांव में रहती हैं और उनका इकलौता बेटा अंकित गाजियाबाद में सीए की तैयारी करता है।

#ballia #बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *