नई जगहों पर डेंगू मच्छर का प्रकोप, 27 मरीज मिले

0

बलिया: जिले में मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हाल ही में 219 मरीजों की जांच में 27 डेंगू के मरीज पाए गए हैं। इस बार डेंगू के मच्छर संवेदनशील क्षेत्रों के अलावा नई जगहों पर भी पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन जगहों पर कीटनाशक का छिड़काव कराने का दावा किया है।

पिछले वर्ष जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 340 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने 67 इलाकों को संवेदनशील घोषित कर दिया था और मलेरिया विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लार्वा नष्ट किया और फॉगिंग की। हालांकि, नई जगहों पर डेंगू के मच्छरों की गतिविधि बढ़ रही है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे इलाके हैं जहां साफ-सफाई की कमी है, जिससे डेंगू मच्छरों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बरसात के बाद सर्दी के मौसम की शुरुआत तक मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहेगा।

साल-दर-साल मरीजों की संख्या

  • 2019: 123 मरीज
  • 2020: 20 मरीज
  • 2021: 99 मरीज
  • 2022: 199 मरीज
  • 2023: 340 मरीज
  • 2024: अब तक 27 मरीज

जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टर के आवास के पीछे गंदगी के कारण डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया गया है। टीमें घर-घर जाकर लार्वा नष्ट करने और बीमार मरीजों की जांच कर रही हैं। डेंगू का मरीज मिलने पर टीम तुरंत वहां पहुंचती है और रोकथाम के उपाय करती है।

पिछले वर्ष शहर के सटे जगदीशपुर और हनुमानगंज ब्लॉक में 340 डेंगू मरीज मिले थे। इस बार 27 डेंगू मरीज विभिन्न मोहल्लों और गांवों से मिले हैं, जिनमें चितबड़ागांव और बेलहरी ब्लॉक के कई गांव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *