बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी नें किया निरीक्षण
#बलिया बारिश की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के रामगढ़ में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस मामले में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे रामगढ़, गोपालपुर, और दुबेछपरा में कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया।
रिवेटमेंट कार्य के दौरान डीएम ने लोहे की जालियों में डाले गए पत्थरों के बीच गैप की जांच की और कार्यपालक अभियंता को समझाया कि किसी भी लापरवाही से परियोजना पर बुरा असर पड़ सकता है।
गंगा के जलस्तर की मॉनिटरिंग के बाद गायघाट गेज पर 49.400 मीटर का जलस्तर रिकार्ड किया गया, जबकि चेतावनी बिंदु 56.615 मीटर और खतरा बिंदु 57.615 मीटर बताए गए हैं।
बाढ़ समितियों की गणना करने वाले अधिशासी अभियंता ने बताया कि 22 बाढ़ समितियां बनाई गई हैं जो बाढ़ और कटान की स्थिति की तत्काल जानकारी प्रदान करेंगी।
अन्य स्थानों में भी डीएम ने विस्तार से निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं के लाभ की समीक्षा की।
source- हिंदुस्तान समाचार पत्र