स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा: जिलाधिकारी के निर्देश

0

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने जिन कार्यक्रमों में खराब प्रगति पाई गई, उनके संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दी और सभी पोर्टल्स को अपडेट रखने के निर्देश दिए।

इमरजेंसी अलर्ट मोड पर रहें

जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और उपकेंद्रों की व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मुख्यालय और सीएचसी को हमेशा इमरजेंसी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सीटी स्कैन खराब होने पर तुरंत परामर्श लेकर उसे ठीक कराने के निर्देश भी दिए गए।

आयुष्मान कार्ड और टीकाकरण पर जोर

अगस्त में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार लाने और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस में स्टेट रैंकिंग को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान कई अस्पतालों में डॉक्टर और स्टाफ गायब मिले हैं, अब ऐसी स्थिति नहीं मिलनी चाहिए।

बजट और व्यय का ब्यौरा मांगा

जिलाधिकारी ने बजट और उससे संबंधित व्यय का योजनावार ब्यौरा मांगा। मातृ दिवस की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिए कि बेरुआरबारी के डाटा को दोबारा क्रॉस चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों द्वारा अगस्त माह का माइक्रोप्लान अभी तक एबीएसए और सीडीपीओ को न भेजे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन टीमों का काम खराब है, उनकी सूची दी जाए।

आशाओं का समय से भुगतान

जिलाधिकारी ने आशाओं के लंबित भुगतान को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कार्यरत आशाओं का शत-प्रतिशत भुगतान समय से किया जाए। किसी भी स्तर पर लंबित भुगतान का मामला प्रकाश में आने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान की प्रगति भी 93 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

source amarujala and x account balliadm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *