बलिया: जिला अस्पताल में एक्स-रे और सीटी स्कैन सेवाओं की कमी से मरीजों की बढ़ती परेशानी
बलिया। जिला अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए 25 दिन बाद का समय दिया जा रहा है, जिससे उन्हें निजी केंद्रों पर महंगी जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एक्स-रे मशीन की खराबी के चलते पिछले तीन महीनों से प्रतिदिन केवल 40-50 मरीजों का ही एक्स-रे किया जा रहा है। इस कारण से गंभीर मरीजों को निजी क्लीनिकों में 500 से 600 रुपये खर्च कर अपनी जांच करानी पड़ रही है।
इस समस्या के साथ-साथ, सीटी स्कैन मशीन भी पिछले दो महीनों से खराब है। डीएम के निर्देश के बावजूद, मशीन की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है। कंपनी के इंजीनियरों से संपर्क करने की कोशिशें भी नाकाम साबित हो रही हैं।
मरीजों को हर दिन अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है, और उन्हें बाहर निजी केंद्रों पर 2000 से 3000 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। इस स्थिति पर जिला अस्पताल के सीएमएस, डॉ. एके यादव ने बताया कि एक्स-रे मशीन खराब है, इसलिए रोजाना सिर्फ 50 जांचें ही हो पा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीटी स्कैन मशीन की मरम्मत के लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है और उम्मीद जताई कि मशीन ठीक होते ही मरीजों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।