इंस्पायर अवार्ड्स: कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
बलिया। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए इंस्पायर अवार्ड्स शुरू कर दिए गए हैं, जिसका उद्देश्य भागीदारी बढ़ाना और नई सोच को प्रोत्साहित करना है। कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस सत्र 2024-25 के लिए सरकार ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत यूपी बोर्ड और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। जिले में यूपी बोर्ड के 607 और सीबीएसई के 50 से अधिक विद्यालय हैं जो इसमें शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 जुलाई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्रों के भाग्योदय के लिए स्कूलों में आइडिया बॉक्स लगाए जाएंगे, जिनका प्रबंधन नियुक्त नोडल अधिकारी करेंगे। विज्ञान शिक्षक इस अवार्ड की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। प्रेरणादायक शिक्षकों का भी चयन किया जाएगा जो छात्रों को इस अवार्ड के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि मढ़ौली निवासी विट्टू प्रसाद गोंड को मध्यवर्ती परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाने और यूपी बोर्ड में शीर्ष दस में स्थान पाने के लिए गोंडवाना छात्र सेवा समिति ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर गोंड व संचालन समिति के अरविंद गोंडवाना ने की। ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई तक गाजीपुर में स्वीकृत होंगे।
अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि शिक्षा के बल पर बिट्टू प्रसाद गोंड जैसे मेधावी छात्र आसमान छू सकते हैं। विट्टू प्रसाद गोंड ने कहा कि वह डिफेंस और सिविल सेवाओं की तैयारी करने का निर्णय लिया है ताकि वह देश की सेवा कर सके। इस अवसर पर लल्लन प्रसाद गोंड, सुरेश शाह, सुमेर गोंड, रमाकांत गोंड, कन्हैया गोंड, हरिशंकर गोंड, विजयशंकर गोलठे आदि मौजूद रहे।
#बलिया #ballianews