जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा
मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए अब किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है। फिलहाल मुंबई और हरियाणा में इसका ट्रायल शुरू किया गया है। पूरे देश में यह सुविधा 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। इसके निर्देश सरकार ने कंपनियों को दिए हैं।
बताया जा रहा है कि जो नाम मोबाइल कॉल आने के समय दिखेगा, वह सिम खरीदते वक्त फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर होगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया जा रहा है।
ट्राई के अनुसार, इसके लिए देशभर के नेटवर्क प्रदाता को अपने ग्राहक आवेदन पत्र (CAF) में ग्राहक द्वारा प्रदान किए गए नाम की सही जानकारी करना आवश्यक होगा। साथ ही, व्यावसायिक मामलों में कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा।
मुख्य बिंदु:
मुंबई और हरियाणा में शुरू हुआ ट्रायल
देशभर में 15 जुलाई तक शुरू होगी सुविधा