बलिया में योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री की सख्ती

0

बलिया। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में आवास योजना से जुड़ी जानकारी सही और सटीक न देने पर डीआरडीए अधिकारी को चेतावनी दी गई और भविष्य में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की अनुपस्थिति पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि चाहे थाना हो या तहसील, फरियादियों से सहजता से मिलें, उनका सम्मान करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

मिशन शक्ति पर जोर

मिशन शक्ति की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा और जागरूकता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा, पीएम कुसुम योजना के तहत मिले सोलर पंप का लक्ष्य पूरा करने और पशु प्रजनन स्थलों पर चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कुत्तों के गोल्डन कार्ड बनाने का शेष लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान साफ-सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। नगर निकायों के ईओ को अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्रों की नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग सुधार

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान मंत्री ने पाया कि माहवार रैंकिंग में सुधार हो रहा है। कुछ माह पहले जिले की रैंकिंग 70वीं थी, जो अब 14वीं हो गई है। इसके लिए उन्होंने डीएम और सीडीओ को बधाई दी।

नाला निर्माण में अनियमितता पर सख्ती

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एनसीसी चौराहे से पार्क इन होटल तक नाले के निर्माण में अनियमितता पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि 2015 में भुगतान होने के बाद भी नाले का निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ है। डीएम को निर्देश दिया गया कि इसका संज्ञान लेकर संबंधित की जवाबदेही तय की जाए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक में माल्देपुर में 14 एकड़ के तालाब का मनरेगा से सुंदरीकरण कराने और कटहल नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। बीएसए को निर्देश दिया गया कि शहर के ऐसे परिषदीय विद्यालयों की सूची दें जिनकी बाउंड्री नहीं है। इसका निर्माण विषय निधि और सीएसआर फंड से कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में राज्यमंत्री दानिशा आजाद अंसारी, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार , सीडीओ ओजस्वी राज आदि मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि फिलहाल कोई विशेष समस्या नहीं है और जिला प्रशासन हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह बैठक सरकार की योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उम्मीद की जा रही है कि इन निर्देशों के पालन से जिले में विकास कार्यों को और गति मिलेगी और जनता को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *