अब 8 जुलाई से ही शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी

0

लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी अब 8 जुलाई से ही शुरू होगी। पहले इसके लिए 15 जुलाई की तिथि तय की गई थी। इस आदेश पर उत्तर प्रदेश बीटीसी बीटीसी शिक्षक संघ ने अपना विरोध दर्ज कराया है।

डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व केजीबी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद 25 जून से छात्र उपस्थिति पंजिका व एमडीएम शुरू किया जाएगा। पंजिकाओं को डिजिटल रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही कहा गया कि 15 जुलाई से अन्य सभी पंजिकाओं को डिजिटल रूप में अपडेट किया जाएगा। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से विकसित मॉड्यूल से अवगत कराते हुए विद्यालय स्तर पर 12 डिजिटल रजिस्टर बनाए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उधर, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल फेशियल उपस्थिति का वे हर स्तर पर विरोध करेंगे। रविवार को लखनऊ में संघ की प्रांतीय बैठक में आंदोलन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

source and data – हिंदुस्तान समाचार पत्र

#news #newsinhindi #newsupdate #ballia #baliianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *