एक लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा बालेश्वरनाथ का अभिषेक:बलिया
सावन के पहले सोमवार को नगर के बालेश्वरनाथ मंदिर समेत प्रमुख शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बालेश्वरनाथ मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रविवार की शाम से ही श्रद्धालु जिला मुख्यालय पर पहुंचने लगे थे और रात दो बजे से ही लंबी कतारें लग गई थीं। दूरदराज से आए भक्तों ने गंगा स्नान के बाद जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया।
एक करोड़ रुपये से अधिक का पूजन सामग्री का कारोबार
नगर भर में चारों ओर बाबा के भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते एक करोड़ रुपये से अधिक का फूल और पूजन सामग्री का कारोबार हुआ। बालेश्वर मंदिर और प्रमुख शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। महिलाओं की लंबी लाइन सुबह से दोपहर तक लगी रही। हजारों कांवरियों ने गंगा से जल भरकर बाबा का जलाभिषेक किया और देवघर के लिए रवाना हुए। गोला रोड पर भी यही स्थिति रही और बाबा बालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारें लगीं।
अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़
बलिया। नगर क्षेत्र में कैलाश धाम, मिड्ढी शिव मंदिर, असेगा शिव मंदिर, कारो कामेश्वर धाम जैसे प्रमुख शिव मंदिरों पर भी दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारें लगीं। कैलाश धाम रोड स्थित कैलाश धाम मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। मंदिर के पुजारी रुद्र पांडेय ने बताया कि श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह और सदस्य श्रद्धालुओं की मदद में सक्रिय रहे।
बेल्थरारोड और अन्य क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं की भीड़
बेल्थरारोड। नगर क्षेत्र के शिव मंदिरों जैसे मानस मंदिर, बीचला पोखरा स्थित शिव मंदिर, बस स्टेशन मंदिर, सोनाडीह, गुलौरा मठिया शिव मंदिर, महुआतर, तुर्तीपार, बेल्थराबाजार स्थित शिव मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हल्दी, सीताकुंड, सोनवानी, बबुआपुर, नीरूपुर, पिंडारी, पुरास, हरिहरपुर, रेपुरा कृपालपुर और छितौनी स्थित छितेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रसड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और देवघर के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ।
भंडारे और मंगलागौरी व्रत
सिकंदरपुर। बोल बम सेवा समिति द्वारा हनुमान मंदिर मिर्जापुर में भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आयोजक प्रमोद कुमार ने संजय यादव को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किया।
सावन के सोमवार और मंगलागौरी व्रत
फेफना। सावन के सोमवार को विशेष पूजनीय माना जाता है। सोमवार के व्रत से चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है और यह व्रत अखंड सौभाग्य, सुख-शांति और संतान सुख के लिए भी किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि सावन माह में पहला मंगलागौरी व्रत 23 जुलाई, दूसरा 30 जुलाई, तीसरा 6 अगस्त और चौथा व्रत 13 अगस्त को रखा जाएगा। विवाहित महिलाएं भी इस व्रत को अखंड सौभाग्य और घर में सुख-शांति के लिए रखती हैं।
विशुनपुरा। श्रद्धालुओं ने नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, पांडेयपुर स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर, नरही स्थित नाथजी के मंदिर और अन्य शिवालयों में पूजा-अर्चना की।
#ballia #BalliaNews #बलिया #news