बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पौधरोपण समिति की बैठक

0

बलिया: शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला पौधरोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने पौधरोपण की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने का अनुरोध किया जाए।

पौधरोपण अभियान की योजना

जिलाधिकारी ने बताया कि “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024” के तहत 20 जुलाई को 40.65 लाख पौधे लगाए जाने हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पहले से ही पूरी योजना बनानी होगी।

वन के रूप में विकसित होने वाली जगहों का चयन

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसी जगहों का चयन करें, जो पौधे लगाने के बाद वन के रूप में विकसित हो सकें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि 18 जुलाई तक सभी पौधों का उठान हो जाए और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट डीएफओ अभिषेक आनंद को सौंपी जाए।

जन जागरूकता पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने जन जागरूकता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आम जन को स्वयं जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए और पौधों को बचाने के लिए तत्पर रहने की अपील की जाए।

कार्ययोजना और विशेष वनों की स्थापना

विभागवार अधिकारियों से पौधरोपण की कार्ययोजना और दस बड़ी लोकेशन की सूची मांगी गई, ताकि तैयारियों पर नजर रखी जा सके। शक्ति वन, बाल वन, खाद्य वन, नन्दन वन, आयुष वन, अमृत वन, और भाई-बहन वृक्षारोपण जैसे विशिष्ट वनों की स्थापना के बारे में भी निर्देश दिए गए।

बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, एआरटीओ अरुण राय, जिला वृक्षरोपण समिति के गणेश पाठक और अन्य सदस्य मौजूद थे।

source =- dainik bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *