गुरुवार को पूर्वांचल के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुई। कहीं-कहीं बिजली भी गिरी। इस दौरान बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो किसानों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

बलिया में हादसे

बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर (बिसराई स्थान) गांव में 40 वर्षीय गणेश राजभर अपने खेत में चारा काटने गए थे। अचानक बारिश होने लगी और गणेश बारिश से बचने के लिए घर की ओर चल पड़े। लेकिन बिजली गिरने से वे चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना गड़वार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में हुई। गांव निवासी 48 वर्षीय सरवन खरवार दोपहर बाद खेत में काम कर रहे थे। गरज के साथ अचानक तेज कड़क से बिजली गिरी और सरवन की खेत में ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुशवाहा और गड़वार पुलिस मौके पर पहुंची। सरवन खरवार की एक बेटी और बेटे की शादी अभी नहीं हुई है, जिससे उनके परिवार पर गहरा दुख का साया छा गया है।

पकड़ी थाना क्षेत्र के हरखबसंत गांव में बिजली गिरने से लाखों के बिजली उपकरण जल गए, जिससे गाँव में अफरातफरी मच गई।

पूर्वांचल में हुई तेज हवाओं और बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया है। इस प्राकृतिक आपदा में बलिया के दो किसानों की मौत और हरखबसंत गांव में हुए नुकसान ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया है, लेकिन इन घटनाओं ने क्षेत्र में सतर्कता की आवश्यकता को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

Source- अमरउजाला

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ballia/two-farmers-died-in-ballia-due-to-lightning-tragic-accident-happened-cutting-fodder-family-members-inconsolabl-2024-06-27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *