बलिया: प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ‘गदर’ से कंफर्म टिकट निकालने वाला दुकानदार गिरफ्तार
बलिया: आरपीएफ ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर ‘गदर’ की मदद से कंफर्म टिकट निकालकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एन रामकृष्णन के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह और उपनिरीक्षक जयेंद्र मिश्रा ने सोमवार को सुरेमनपुर रानीगंज बाजार में एक दुकान पर छापा मारा।
दुकान के संचालक आनंद शर्मा से पूछताछ के बाद, टिकट बनाने के लिए उपयोग किए गए कंप्यूटर की जांच की गई। जांच के दौरान महानगरों के लिए बुक किए गए 19 टिकट बरामद हुए, जिनकी कीमत चार हजार रुपये थी। दुकानदार वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर की मदद से कुछ सेकेंड में ही कंफर्म टिकट निकाल देता था और इसके लिए दो से तीन गुना पैसा वसूलता था।
आरपीएफ टीम ने बरामदगी के आधार पर दुकान के संचालक आनंद शर्मा के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
#बलिया #ballia #ballianews #news #newsupdate