पुरानी पेंशन व अन्य मांगों को लेकर शिक्षक 4 को देंगे धरना-प्रदर्शन
बलिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को नगर मालगोदाम स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली में सेवा सुरक्षा की धारा 21, 50 प्रतिशत एमटी ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति कोटे में प्रवक्ता पद पर पदोन्नति समेत 13 सूत्रीय मांगों पर विचार किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर और 10 सितंबर को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन फर्जी और अनियमित नियुक्तियों के खिलाफ है, लेकिन एनपीएस के तहत चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों और मृतक आश्रितों का वेतन रोक दिया गया है। उन्होंने तत्काल वेतन जारी करने की मांग की और शिक्षकों से अपील की कि उनके संघर्ष के कारण ही सेवा सुरक्षा, वेतन वितरण अधिनियम, पेंशन और केंद्रीय शिक्षकों के समान वेतनमान प्राप्त हुआ है।
बैठक में दिनेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार तिवारी, सुरेंद्र नाथ शुक्ला, निगम सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अरुण भारती, रजनीश दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, भरत प्रसाद, आदित्य पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, और जैशेर सिंह शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार सिंह ने की और संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया।
चित्र काल्पनिक