बिहार जा रही 100 पेटी अंग्रेजी शराब का बरामद
बलिया: बलिया पुलिस ने रविवार को सरकारी गोदाम से बिहार जा रही 100 पेटी अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई बकुल्हा रेलवे क्रासिंग के पास उस समय की गई जब एक पिकअप पर अंग्रेजी शराब लादकर सरयू तट पर नाव पर लादने जा रही थी। शराब के साथ पिकअप को जब्त करते हुए चालक मार्कण्डेय सिंह यादव निवासी नौका गांव माझा, रेवती को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तल पर स्थित गोदाम के दो सेल्समैन के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
उपनिरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शराब तस्करों के लिए काम करने वाला मार्कण्डेय सिंह यादव एक पिकअप पर 100 पेटी पीएम फ्रूटी लादकर सरयू तट पर नाव पर लादने जा रहा था। इसी बीच सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर पिकअप को बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि चांद दियर गोदाम की अनुज्ञापी प्रमिला सिंह के दो सेल्समैन पवन कुमार व ऋषि कुमार के विरुद्ध बैरिया थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। शराब की पेटियों पर बारकोड की जांच की जा रही है।
अनुज्ञापी का बयान:
अनुज्ञापी प्रमिला सिंह ने बताया कि वह गोदाम से दुकान पर शराब भेज रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। पुलिस रिपोर्ट आने पर कार्रवाई के लिए कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। – अरुण कुमार दुबे, जिला आबकारी अधिकारी।
आबकारी विभाग की स्थिति:
आबकारी विभाग ने यूपी की सीमा पर दुकानों व गोदामों का लाइसेंस दिया है। इसके जरिए मनमाने तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। अब तक कई गोदाम संचालकों और दुकान लाइसेंसधारियों की संलिप्तता पाई गई है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अरुण दुबे का कहना है कि जब तक पुलिस रिपोर्ट नहीं आ जाती या न्यायालय से आदेश नहीं मिल जाता, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
source- दैनिक जागरण , बलिया पुलिस ट्वीट
#बलिया #ballia