नकली CBI अफसर ने कवि नरेश सक्सेना को घर में 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और बांसुरी भी बजवाई:साइबर क्राइम
लखनऊ के गोमतीनगर में हिंदी के मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना के साथ साइबर क्राइम का अजब मामला सामने आया है। जालसाजों ने नकली सीबीआई अफसर बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 6 घंटे तक नरेश सक्सेना को एक कमरे में बंद रखा गया और इस दौरान उनसे जरूरी दस्तावेज और बैंक खातों की जानकारी भी हासिल कर ली। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने ऐन समय पर पहुंचकर ठगी की घटना को टाल दिया। इस दौरान आरोपियों ने नरेश से शायरी और कविताएं सुनने के बाद बांसुरी भी बजवाई।
नरेश सक्सेना ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे उनके वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर रोहन शर्मा बताते हुए पूछा कि क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? नरेश सक्सेना ने जब इनकार किया तो जालसाज ने कहा कि किसी ने आपके आधार का इस्तेमाल कर मुंबई के बैंक में खाता खोला है और उसके जरिए करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। इस मामले में आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है।
जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट करने के बाद दरवाजा भीतर से बंद करवा पैसे मांगे। 6 घंटे तक कमरे में बंद रहने के चलते परिवार को शक हुआ, जिसके बाद नरेश फ्रॉड से बच सके। हालांकि बहू और अन्य लोगों के आने पर उसने सभी को गिरफ्तार करने की धमकी दी। सख्ती से बात करने पर गालीगलौच शुरू कर दी। शातिर कई घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन नरेश ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए।
नरेश सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जालसाजों ने उनके पेशे के बारे में पूछा। यह जानकर कि वे कवि हैं, उनसे मीर और फैज के शेर सुनाने को कहा। फिर उनसे अपनी कविताएं सुनाने के लिए कहा और साथ ही साथ बांसुरी भी बजवाई गई। कॉल के दौरान आरोपी ने कहा कि आप बुज़ुर्ग हैं, भले आदमी मालूम पड़ते हैं। पिता समान हैं। यदि जांच में सहयोग करेंगे तो मैं कोशिश करूंगा कि आप जल्दी छूट जाएं। वरना कई साल हिरासत संभव है।
कवि ने आशंका जताई है कि 6 घंटे तक उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि इसका दुरुपयोग कई तरह से हो सकता है, जैसे कि इसमें एडिट करके अश्लील दृश्य इस तरह डालना कि वे उसमें शामिल दिखें या फिर बैंक खातों और डॉक्यूमेंट्स का गलत उपयोग किया जा सकता है।
source- navbharat times nbt
#साइबर_क्राइम #नरेश_सक्सेना