बलिया: एक ही परिवार के पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी
शनिवार की रात दियारा बहादुरा गायघाट फतेहपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में घायल हुए सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
घायलों की पहचान गोरखनाथ राजभर (80), शारदा नंद राजभर (50), संझरिया देवी (45), साहुल राजभर (18), और छटू राजभर (17) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने हमला करने के साथ ही घर में लूटपाट भी की। बताया जा रहा है कि हमलावर बाहर काम करते हैं और हाल ही में गांव लौटे थे। हमले के बाद वे अपनी दो बाइक छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि जमीनी विवाद इस हमले का मुख्य कारण है और इससे संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Source and data amar ujala