बलिया: जन आरोग्य मेले में चिकित्सकों की अनुपस्थिति
बलिया। जिले के 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेले में अधिकांश स्थानों पर चिकित्सकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। फार्मासिस्ट और वार्डबॉय ने मरीजों का इलाज किया। रविवार को आरोग्य मेले के निरीक्षण में यह स्थिति उजागर हुई।
जयप्रकाश नगर स्थित प्रभावती देवी स्वास्थ्य केंद्र पर दो चिकित्सक तैनात हैं, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। सीएचओ ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दीं। मुरली छपरा स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष चिकित्सक डॉ. एसएन पांडेय के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 19 मरीजों की जांच की गई।
न्यू पीएचसी इंद्रौली मलकौली स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका मिला। यहां के चिकित्सक डॉ. शरद कुमार नगरा पीएचसी में ड्यूटी पर थे। नगरा पीएचसी में डॉक्टर तो मौजूद थे, लेकिन मरीजों की संख्या कम थी। राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल खरुआंव में डॉक्टर और फार्मासिस्ट मौजूद थे और दवाइयां बांटी गईं।
जन आरोग्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, लेकिन चिकित्सकों की अनुपस्थिति ने इस उद्देश्य को कमजोर कर दिया है। प्रशासन को इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
source and data amar ujala