डॉक्टरों का विरोध: 45 मिनट तक सेवाएं ठप
वार्डबॉय ने फार्मासिस्ट को धमकी दी, अस्पताल में हंगामा
बलिया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक वार्डबॉय द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद चिकित्साकर्मियों ने विरोधस्वरूप 45 मिनट तक इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दीं, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह करीब 11 बजे इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट अशोक सिंह से वार्डबॉय विवेक सिंह ने ईएमओ कक्ष की चाबी मांगी। जब अशोक सिंह ने चाबी देने से मना किया, तो विवेक सिंह ने उनसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
चिकित्सकों और फार्मासिस्टों ने इस घटना की जानकारी सीएमएस डॉ. सुजीत यादव को दी और दोषी वार्डबॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीएमएस के आश्वासन के बाद ही करीब 45 मिनट बाद इमरजेंसी सेवाएं बहाल हो सकीं।
फार्मासिस्ट अशोक सिंह ने संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि विवेक सिंह नाम का कोई वार्डबॉय जिला अस्पताल में तैनात नहीं है, बल्कि वह किसी ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी या सीएचसी में पदस्थापित है। पुलिस को तहरीर दी गई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Source amar ujala