नाव से शराब तस्करी का वीडियो वायरल, सीमावर्ती इलाकों में तस्करी का धंधा चरम पर
बलिया। जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध तस्करी का धंधा एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। नरही थाने में अवैध वसूली का भंडाफोड़ होने के बाद तस्करी पर बमुश्किल एक सप्ताह तक अंकुश लगा था, लेकिन अब शराब, गांजा, हेरोइन और पशुओं की तस्करी बेरोकटोक जारी है।
शराब तस्करी का वायरल वीडियो
नरही थाना क्षेत्र के सोहांव से शराब तस्करी का एक वीडियो बुधवार को वायरल हो गया, जिसमें नाव से शराब की पेटियां बिहार ले जाते हुए दिखाया गया है। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसका प्रभाव पुलिस प्रशासन पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
पिछले सप्ताह आबकारी विभाग ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरयू तट पर कठौड़ा और लीलकर में छापेमारी की और 400 बोतल शराब जब्त की। तस्कर शराब को नाव से उतारकर ऑटो में लाद रहे थे। इसके बावजूद अवैध शराब की भट्ठियां फिर से धधकने लगी हैं। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है, और बड़ी संख्या में युवा तस्करी में शामिल हो रहे हैं।
संरक्षित पशुओं की तस्करी
जिले के बैरिया, सिकंदरपुर, रेवती, उभांव और नरही थाना क्षेत्रों से संरक्षित पशुओं की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। जयप्रकाश नगर और चितबड़ागांव में हाल ही में 15 संरक्षित पशुओं की बरामदगी ने एक बड़े तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा किया है। हालांकि जिला पुलिस किसी भी तरह की तस्करी से इनकार कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत सब कुछ स्पष्ट कर रही है।
फिलहाल की कार्रवाई
वायरल वीडियो के आधार पर ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद गंगा घाट से शराब तस्करी की कार्रवाई की गई। मौके से एक लावारिस पिकअप को जब्त कर लिया गया है और वाहन मालिक और तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।
– श्यामकांत, सीओ सदर
source- amar ujala
फोटो – काल्पनिक