September 13, 2024

नरही कांड के आरोपी समेत 15 अपराधियों पर इनाम घोषित

0

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने विभिन्न मामलों में वांछित फरार चल रहे 15 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें नरही रंगदारी कांड में वांछित तत्कालीन कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत छह आरोपी शामिल हैं।

इनाम घोषित आरोपी

इनाम की घोषणा में शामिल आरोपियों में पारस बिंद, वीरेंद्र बिंद और धर्मेंद्र बिंद निवासी ककरघट्टा थाना मनियर शामिल हैं। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम में वांछित संजू कुमार सिंह निवासी कबीर पार बगरा थाना मांझी, जिला छपरा बिहार; गोलू यादव निवासी उदयी छपरा थाना बैरिया; और अभिषेक यादव निवासी खखन का डेरा थाना खवासपुर, जिला भोजपुर, आरा बिहार पर भी इनाम घोषित किया गया है।

नरही रंगदारी मामले के आरोपी

नरही रंगदारी मामले में फरार चल रहे आरोपियों में तनमन उर्फ चंदन निवासी सारिमपुर हनुमानघाट, बक्सर बिहार; तत्कालीन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर; नरही थाने के कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्रा; संजय यादव निवासी भरौली खास नरही; अमित बिंद निवासी उजियार; और गोलू राय उर्फ प्रवीण कुमार निवासी भरौली शामिल हैं।

अन्य मामलों में वांछित आरोपी

एक अन्य मामले में नर सिंह निवासी साठ का डेरा थाना नरही; सुखारी निवासी साठ का डेरा थाना नरही; और धुरन साहनी निवासी सरवनपुर थाना नरही पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनाम की राशि उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने वाले को दी जाएगी, और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Source- amar  ujala  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *