बलिया के बेल्थरारोड में 3 सितंबर को महावीरी झंडा-जुलूस, तैयारियां जोरों पर
बलिया के बेल्थरारोड नगर में 3 सितंबर को ऐतिहासिक महावीरी झंडा-जुलूस का आयोजन होगा। इस जुलूस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। जुलूस से एक दिन पहले यूनाइटेड क्लब प्रांगण में और अगले दिन मानस मंदिर रेलवे चौराहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
आकर्षक झांकियों की विशेषता
बलिया में आजादी से पहले से महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन होता आ रहा है, और यह परंपरा आज भी जीवित है। बेल्थरारोड क्षेत्र का यह जुलूस यहां का सबसे प्रमुख पर्व है। यूनाइटेड क्लब और मानस मंदिर से अलग-अलग झंडा जुलूस निकाले जाते हैं, जिनमें हाथी, घोड़े, ऊंट और आकर्षक झांकियां शामिल होती हैं।
जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी अपने अद्भुत करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। इस महावीरी झंडा जुलूस में नगर और आसपास के हजारों लोग शामिल होते हैं। इस दौरान नगर की छतों पर भी दर्शकों की भारी भीड़ होती है। जुलूस को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें जिले की पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।