राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान: बलिया में 6 लाख 17 हजार पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण
बलिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान (चतुर्थ चरण) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा।
अभियान के प्रमुख बिंदु
- अवधि: 15 जुलाई से 30 अगस्त तक
- टीमें: 17 विकास खण्डों में 31 टीमों का गठन
- लक्षित पशु: 6 लाख 17 हजार गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण
वैक्सीन और अपील
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसके मिश्रा ने जानकारी दी कि जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समस्त विकास खण्डों पर उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे इस टीकाकरण कार्य में टीकाकरण टीम का अपेक्षित सहयोग करें और अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। इसके साथ ही पशुओं का भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराकर निःशुल्क टीकाकरण कराएं।
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुरपका-मुंहपका रोग से पशुओं को सुरक्षित रखना और पशुपालकों को राहत प्रदान करना है। टीकाकरण के माध्यम से पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर श्रीरंगधर द्विवेदी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डॉक्टर मनोज कुमार राव, पशु चिकित्साधिकारी सकरपुरा डॉक्टर केके मौर्या, पशु चिकित्साधिकारी सोहांव डॉक्टर के साथ उनकी टीम मौजूद रही। इसके साथ ही पशु विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
source -दैनिक भास्कर