बलिया में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, डिजिटल हाजिरी के विरोध में सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन
बलिया। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश की जनपदीय इकाई के सदस्यों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में हुंकार भरते हुए कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा।
मांगें:
- डिजिटल हाजिरी निरस्त: ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि डिजिटल हाजिरी सहित डिजिटलीकरण को तत्काल निरस्त किया जाए।
- पुरानी पेंशन बहाली: अविलंब पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।
- पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण: वर्षों से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की।
- निशुल्क चिकित्सा एवं बीमा: निशुल्क कैशलेश चिकित्सा एवं सामूहिक बीमा की सुविधा प्रदान की जाए।
- गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति: शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए।
- अवकाश की सुविधा: हॉफ डे आकस्मिक अवकाश और अर्जित अवकाश प्रदान किया जाए।
- शिक्षामित्र-अनुदेशकों की नियमितीकरण: शिक्षामित्र-अनुदेशक साथियों को नियमित कर समान वेतन और स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।
बंद कमरे में बनाए गए नियमों का विरोध
संयुक्त मोर्चा में शामिल संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि अव्यवहारिक आदेश को लागू करने के लिए शिक्षकों पर दंडात्मक कार्यवाही का भय दिखाकर उपस्थिति देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में बैठकर ऐसा अव्यवहारिक आदेश जारी करने से पहले शिक्षक प्रतिनिधियों से बात नहीं की गई।
प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आज भी बिजली और मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। कई विद्यालयों में छत पर चढ़कर नेटवर्क खोजना पड़ता है। बरसात के मौसम में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की सुविधा का अभाव और रास्ते में आने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस ज्ञापन कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा बलिया के संयोजक गण अजय कुमार सिंह, समीर कुमार पाण्डेय, घनश्याम चौबे, राजेश सिंह, अनु सिंह, निर्भय नारायण सिंह, सतीश कुमार सिंह, अजीत प्रताप यादव, अंजनी कुमार मुकुल, तेज बहादुर पाण्डेय, मुकेश उपाध्याय, पंकज सिंह, शमशाद अली, श्रमिक समन्वय समिति से अजय सिंह, अविनाश उपाध्याय, सचिव अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय राय, सह संयोजक राकेश कुमार मौर्य, धीरज राय, पारस नाथ चक्रवर्ती, रफीउल्लाह, संजीव कुमार सिंह, अकिलुर्रहमान खान, मलय पाण्डेय, लाल बहादुर शर्मा, पंकज सिंह, रंजना पाण्डेय, अखिलेश सिंह, मुकेश सिंह, रामनिवास यादव सहित हजारों शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
source- दैनिक भास्कर