बलिया के बैरिया में राशन वितरण में धांधली: पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नें फेसबुक लाइव कर दी जानकारी
#बलिया। बैरिया क्षेत्र में राशन वितरण में धांधली की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले को लेकर बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया और अधिकारियों की लापरवाही को सरकार के सामने लाए।
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव के माध्यम से आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा बैरिया विधानसभा में हर माह तकरीबन 60 करोड़ का राशन वितरण कराया जाता है, लेकिन कुछ कोटेदार अंगूठा लगाकर हितग्राहियों को राशन नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी कोटेदारों से प्रति क्विंटल के हिसाब से लाखों की वसूली कर रहे हैं।
लाइव के दौरान एक घटना का जिक्र करते हुए सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत 27 तारीख को निमंत्रण पर जाते समय कुछ महिलाओं ने उन्हें बताया कि कोटेदार ने उनका अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया है। इस पर उन्होंने तुरंत जिला पूर्ति अधिकारी को फोन किया और पूछा कि क्या एसी कमरे में बैठ कर राशन वितरण की जिम्मेदारी निभा लेंगे या गरीबों का राशन गरीबों तक पहुंचता है कि नहीं, इसकी निगरानी भी करेंगे। इसके बाद आनन-फानन में जिला पूर्ति अधिकारी ने उसी रात जेनरेटर चलवा कर सप्लाई इंस्पेक्टर की निगरानी में राशन वितरण करवाया।
अपने फेसबुक लाइव में पूर्व विधायक ने बताया कि 2022 के चुनाव में गरीबों ने उन्हें सम्मानजनक वोट देकर उनके राजनैतिक साहस को बढ़ाया है और यह सिद्ध करता है कि द्वाबा का गरीब आज भी उनकी तरफ देख रहा है। सुरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि वे हमेशा की तरह आगे भी गरीबों और शोषितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
source- facebook live