बकाया मानदेय होने पर जताया रोष: नगरा (बलिया)
नगरा में रोजगार सेवक ब्लाक संघ ने शुक्रवार को अपने अध्यक्ष धर्मराज सिंह के आवास पर बैठक बुलाई। इस बैठक में संगठन ने रोजगार सेवकों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की, जिसमें तीन माह का बकाया मानदेय भी मुख्य मुद्दा बना। बैठक में वक्ताओं ने यह बताया कि तीन महीनों से मानदेय न मिलने से वे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इन सेवकों में से कई लगभग 15 वर्षों से मनरेगा कार्यों में नियुक्त हैं।
संगठन ने नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष लखनऊ में आयोजित मनरेगा महासम्मेलन में प्रदेश सरकार ने नियमितीकरण पर सहमति जताई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस विषय पर धर्मराज सिंह, संतोष शर्मा, और श्री निवास जैसे संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे थे।
source- हिंदुस्तान समाचार पत्र
#बलिया #बलियन्यूज #ballia #news #ballianews