September 13, 2024

पैरालंपिक: अवनि का फिर स्वर्णिम निशाना, मनीष ने जीता रजत पदक

0

पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में चार पदक हासिल किए, जिनमें एक स्वर्ण और तीन कांस्य शामिल हैं। निशानेबाज अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 वर्ग में नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान की अवनि लगातार दो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

महिला खिलाड़ियों का दबदबा

इसी स्पर्धा में राजस्थान की मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान एक ही पोडियम पर दो भारतीयों का होना गर्व का क्षण रहा। अवनि और मोना के पास अभी दो और प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का अवसर है, और दोनों को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

मनीष नरवाल का रजत

मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 वर्ग में 234.9 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। कोरिया के जोंडू जो ने 237.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। मनीष इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में 50 मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

प्रीति पाल की कांस्य जीत

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की प्रीति पाल ने टी-35 एथलेटिक्स स्पर्धा में 100 मीटर दौड़ में 14.21 सेकंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता। प्रीति को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी के कारण अपने शरीर के निचले हिस्से पर प्लास्टर लगाना पड़ता था, लेकिन उन्होंने इस कठिनाई को पार करते हुए देश के लिए पदक जीता।

इन उपलब्धियों ने पैरालंपिक खेलों में भारत के दबदबे को और मजबूत किया है, और देश को इन सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *