रोहित हत्याकांड: सीएम की फटकार के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर
बलिया। कोतवाली के सामने रोहित पांडेय की हत्या के मामले में मंगलवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी और सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर और अन्य चार आरोपियों के मकानों पर दो बुलडोजर और भारी फोर्स के साथ कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान दरांव और पिंडहरा स्थित आरोपियों के मकानों की पैमाइश की गई। जब ग्राम समाज की जमीन पर कोई निर्माण नहीं पाया गया तो पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची। नापी में यह पाया गया कि आरोपी राइडर और शेखर यादव के मकान का आगे का हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना हुआ था।
बुलडोजर चलाने के दौरान शेखर के घर की महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें हटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद, दोनों आरोपियों के घर के अगले हिस्से और छज्जे को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुट गए थे, लेकिन गांव के लोग सामने आने से कतराते रहे।
एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सीएम की फटकार के बाद प्रशासन द्वारा उठाया गया है ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।
#बलिया #ballianews #news #ballia
source and data amar ujala